14 व 15 जुलाई को राजधानी देहरादून में होगा स्वास्थ्य चिंतन शिविर
14 व 15 जुलाई को राजधानी देहरादून में होने वाले स्वास्थ्य चिंतन शिविर को लेकर आज स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि दो दिन तक चलने वाले चिंतन शिविर में देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया अध्यक्षता करेंगे।। जबकि तमाम राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव के साथ ही एमडी एनएचएम भी शिरकत करेंगे।। पहली बार आयोजित हो रहे कार्यक्रम में स्वास्थ्य पर गहन मंथन किया जाएगा, जिससे राज्यों को समन्वय स्थापित करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में एक दूसरे की मदद करने का मौका मिल सके।