महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष द्वारा रुद्रपुर में एसएसपी ऑफिस घेराव के दौरान पुलिस ने की बर्बरता,पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग।
अंकिता भंडारी हत्याकांड सहित उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में घटी नर्स हत्याकांड मामले समेत उत्तराखंड में बढ़े महिला अपराधों के खिलाफ आज महिला कांग्रेस ने रुद्रपुर में एसएसपी ऑफिस का घेराव किया. लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग करते हुए महिला कार्यकर्ताओं को पहले ही रोक दिया. पुलिस कर्मियों की उनके साथ धक्कमुक्की करते हुए बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया. कांग्रेस ने इसे महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार बताते हुए पुलिसर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
महिलाओं पर बढ़ती आपराधिक घटनाओ, हत्या, बलात्कार, ध्वस्त कानून व्यवस्था, लचर स्वास्थ्य सेवाओं, बेतहाशा महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिला कांग्रेस सहित स्थानीय महिलाओं ने रुद्रपुर में सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान ज्योति रौतेला नें कहा कि उत्तराखण्ड में बढ़ रही अपराध की घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य की कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा चुकी है। अपराधियों के मन से कानून का भय समाप्त हो गया है। उत्तराखण्ड राज्य में पिछले एक वर्ष में घटीत हुई अपराध की घटनाओं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में महिला अपराध, अन्य अपराधों का स्तर कहां पहुंच गया है।
उन्होनें कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार के ढीले और लापरवाह रवैए की वजह से राष्ट्रीय मुद्दा बन गया। भाजपा नेता के रिसोर्ट पर आनन-फानन में बुलडोजर चलवाकर सारे साक्ष्य मिटा दिए गए। अंकिता केस के वीआईपी का नाम आज तक उजागर नहीं हो पाया है। इस हत्याकांड में एक नहीं सैकड़ों सवाल हैं जिनके जवाब अनुत्तरित हैं।
उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार और भयमुक्त सरकार देने के अपने वायदे पर अमल करने में सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल में राज्य में हत्या, चोरी, डकैती, महिलाओं की हत्या, मासूमों से बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है।
उन्होनें कहा कि केदार भंडारी 19 साल का युवा जो आंखों में सपने लेकर आया था अग्निवीर योजना के तहत भर्ती होने के लिए अचानक चोरी के इल्जाम में पुलिस पकड़ कर ले जाती है और केदार गायब हो जाता है। बाद मे उसके डूबने की मनगढ़ंत कहानी रची गई परन्तु लाश का आज तक कोई अता पता नहीं चला। उन्होनें कहा कि सल्ट के दलित युवक जगदीश की निर्मम हत्या देवभूमि को शर्मसार करने वाली घटना थी।
चम्पावत में महिला का बलात्कार, हरिद्वार में दलित महिला का बलात्कार के बाद हत्या करना, रूद्रपुर में एक नर्स के साथ बलात्कार के बाद हत्या, देहरादून आईएसबीटी में सामूहिक बलात्कार, पिथौरागढ में महिला के साथ छेड़छाड करने का मामला भी सामने आया हैं और भाजपा अपनी विफलता को छुपाने लिए अनर्गल बयान बाजी कर जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है।