देर रात देहरादून के रायपुर मालदेवता फायरिंग रेंज में सेना ने किया अभ्यास, दहशत में आए लोग।
देहरादून,
फायरिंग रेंज में अभ्यास, दहशत में आए लोग
रायपुर के मालदेवता स्थित फायरिंग रेंज में गुरुवार देर रात सेना ने रॉकेट लांचर फायरिंग का अभ्यास किया। शहर के कई इलाकों में इसकी आवाज सुनाई दी तो लोग दहशत में आ गए। कई लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में भी फोन किए। तब लोगों को बताया गया कि यह सेना की एक्सरसाइज है। रायपुर थाने के एसएसआई भारत सिंह रावत ने बताया कि मालदेवता फायरिंग रेंज में कुमाऊं रेजिमेंट की रॉकेट लांचर का रॉकेट लांचर फायरिंग अभ्यास चल रहा है। गुरुवार देर रात में उसके चलते यह धमाके हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से भी कई बार इस बाबत लोगों से सूचना आई है। लोग वहां भी इन आवाजों को लेकर सूचना दे रहे हैं। इसके बाद बताया गया कि यहां पर अभ्यास चल रहा है।
