राजधानी की बदहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस ने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश की राजधानी देहरादून की सड़कों की बदहाल स्थिति पैचिंग एवं खानापूर्ति हेतु टाइलों के प्रयोग जैसी अनियमित मरम्मत कार्यों के संबंध में।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि आपका ध्यान प्रदेश की राजधानी देहरादून की सड़क व्यवस्था की दयनीय स्थिति की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ। राजधानी की अनेक प्रमुख एवं आंतरिक सड़कें, विशेषकर धर्मपुर, रायपुर, सहसपुर एवं राजपुर विधानसभा क्षेत्रों में, लंबे समय से जर्जर अवस्था में हैं।
राजपुर विधानसभा के शैली गैस्ट हाउस – मनचन्दा डिस्पेंसरी रोड – दुर्गा मंदिर मार्ग।
धर्मपुर विधानसभा के लक्कड़ मंडी, भंडारी बाग, लक्ष्मण विद्यालय मार्ग, हरवंशवाला मुख्य मार्ग।
अन्य प्रभावित क्षेत्र: केदारपुर, बंजारावाला, चांचक, मोथरावाल, मातावाला बाग, कारगी, क्लेमेंटाउन, चंद्रबनी / चंद्रबनी ग्रांट, पटेलनगर, टर्नर रोड, मेहूंवाला, देहराखास, सेवला कला एवं सेवला खुर्द आदि।
इन क्षेत्रों की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे, जगह-जगह उखड़ा डामर और संकरे मार्ग नागरिकों के लिए जान-माल का खतरा और निरंतर असुविधा का कारण बने हुए हैं।
विशेष चिंता का विषय यह है कि मरम्मत के नाम पर डामर की बजाय जगह-जगह टाइलें, पैचिंग बिछाकर खानापूर्ति की जा रही है। यह प्रक्रिया न केवल तकनीकी दृष्टि से गलत है, बल्कि बरसात में ये टाइलें उखड़कर राहगीरों व दोपहिया वाहन चालकों के लिए दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं। प्रतिदिन रोज स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को आए दिन इस समस्या से जूझना पड़ रहा है जो एक्सीडेंट का मुख्य कारण बन रहे हैं यह अस्थायी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली कार्यप्रणाली प्रतीत होती है, जो राजधानी की गरिमा को आघात पहुँचाती है।
स्मार्ट सिटी के नाम पर केवल लीपापोती की गई है जो कि अपने आप में बहुत बड़ा घोटाला है।
आपसे निवेदन है कि—
राजधानी की सड़कों का विस्तृत सर्वेक्षण कराकर रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।
टाइलों से की गई अनियमित मरम्मत की जाँच कराई जाए तथा जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जाए।
राजधानी की सड़कों का स्थायी, गुणवत्तापूर्ण एवं तकनीकी दृष्टि से उपयुक्त मरम्मत व पुनर्निर्माण कराया जाए, जिससे आमजन सुरक्षित एवं सुगम यातायात सुविधा पा सकें।
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस प्रदेश महासचिव जगदीश धीमान,पार्षद आयुष गुप्ता पूर्व पार्षद अनूप कपूर, राहुल शर्मा, आशीष गुस्साई, प्रमोद शर्मा, आदर्श सूद, गगन , ज्योति बडोनी, तेजिंदर सिंह रावत, मनीष वर्मा ,मेघराज सिंह राठौड़, हिमांशु नेगी, हेमंत उप्रेती, शरीफ बेग, अनिल उनियाल,तेजिंदर रावत, अभिषेक डोबरियाल,रिपु दमन सिंह, राजेश यादव, हिमांशु नेगी,दिनेश गुप्ता, रामबाबू, स्वामीनाथ, प्रियांशु गौड़,जोंटी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
