बागेश्वर विधानसभा सीट के लिए बसंत कुमार ने अपना नामांकन किया दाखिल।
उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार पार्वती दास ने बुधवार को अपना नामांकन कर दिया था दोनों मुख्य पार्टियों के प्रत्याशियों के नामांकन के साथ ही दोनों पार्टियों ने उपचुनाव के लिए कमर भी कस ली है बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने स्टार प्रचारक तय कर दिए हैं एक तरफ भाजपा जिसने मुख्यमंत्री समेत सभी कैबिनेट मंत्रियों सांसदों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी है तो वही कांग्रेस ने भी 40 प्रचारकों के नाम पर मुहर लगाई है जो बागेश्वर में बसंत कुमार के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बसंत कुमार के नामांकन पर कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन कर दिया है प्रचारकों की सूची भी तैयार कर ली गई है जो जनता के बीच उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों के साथ जाएगी और उन्हें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस बागेश्वर उपचुनाव को जीतेगी।