देर रात हुए आईएएस और पीसीएस के तबादले, जानिए किस अधिकारी क्या जिम्मेदारी मिली।
देहरादून
आई ए एस और पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले।
6 आई ए एस, 3 पीसीएस, एक सचिवालय सेवा संघ के अधिकारी का हुआ तबादला।
आई ए एस आर राजेश कुमार से मुख्य कार्यकारी अधिकारी PMJSY का चार्ज हटाया गया।
आई ए एस स्वाति भदौरिया को मिशन निदेशक एन एच एम को दी गई जिमेदारी।
आई ए एस रोहित मीणा से मिशन निदेशक एन एच एम हटाया गया।
आई ए एस आनंद स्वरूप को निदेशक पंचायती राज से हटाया गया।
आई ए एस कर्मेंद्र सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी PMJSY की जिमेदारी दी गई।
आई ए एस आलोक कुमार को अपर सचिव पंचायती राज दिया गया।
पीसीएस निधि यादव से निदेशक पंचायती राज की जिमेदारी दी गई।
पीसीएस मो नसीर को निदेशक प्रशासन एवम मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्व विद्यालय की जिम्मेदारी दी गई।
पीसीएस रामदत्त पालीवाल से निदेशक प्रशासन एवम मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्व विद्यालय की जिम्मेदारी हटाए गई।
सचिवालय सेवा संघ के ओमकार सिंह को अपर सचिव पंचायती राज से हटा कर अपर सचिव समाज कल्याण की जिमेदारी दी गई।