सीएम धामी ने मॉरीशस के माननीय प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगोलम के देवभूमि उत्तराखंड से प्रस्थान से पूर्व जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भेंट की।
सीएम धामी ने मॉरीशस के माननीय प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगोलम के देवभूमि उत्तराखंड से प्रस्थान से पूर्व जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भेंट की। इस अवसर पर उन्हें चारधाम का पावन प्रसाद एवं प्रदेश के अंब्रेला ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के उत्पाद स्मृति स्वरूप भेंट किए।
उन्होंने उत्तराखंड की आतिथ्य परंपरा की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत की पताका पूरे विश्व में लहरा रही है। मॉरीशस के माननीय प्रधानमंत्री की यह यात्रा निश्चित ही भारत और मॉरीशस के मध्य सांस्कृतिक संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ एवं सुदृढ़ करेगी।
