देहरादून के थानों क्षेत्र में स्थित लेखक गांव में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
देहरादून
देहरादून के थानों क्षेत्र में स्थित लेखक गांव में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया। इसके साथ ही 72 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्मारक और नालंदा पुस्तकालय अनुसंधान केंद्र का भी लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का जीवन, उनके विचार और उनकी नीतियां हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लेखक गांव सांस्कृतिक और शैक्षिक धरोहर को समृद्ध कर रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती हम सभी उत्तराखण्डवासियों के लिए विशेष है, क्योंकि उनके दूरदर्शी नेतृत्व और प्रबल संकल्प के कारण ही उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना संभव हो सकी है।