उत्तराखंड से बड़ी खबर, प्रदेश में भारी बारिश के चलते 7 जिलों में 2 दिन का रेड अलर्ट जारी, कल सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल रहेंगे बंद।
देहरादून।
उत्तराखंड मौसम विभाग के द्वारा 23 और 24 अगस्त को प्रदेश में सात जिलों में भारी से भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है यानी कि सात जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अलर्ट रहने के निर्देश आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर आज दिए हैं तो वहीं मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए देहरादून के जिला अधिकारी के द्वारा 23 अगस्त यानी कि कल कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।