भारी बारिश से 650 करोड़ का नुकसान- केंद्रीय टीम का आंकलन
उत्तराखंड में इस मानसून सीजन के दौरान प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम पहुंची हुई है। भारत सरकार की टीम ने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के आपदा स्थलों का निरीक्षण किया। जिसके बाद अब केंद्रीय टीम वापस लौट गई है। केंद्र से आए डेलिगेशन ने हरिद्वार सहित आपदा घोषित कई इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। अब केंद्र सरकार उत्तराखंड में आपदा से हुए इस नुकसान की भरपाई के लिए रणनीति तैयार करेगी। उसी के आधार पर उत्तराखंड को डिजास्टर रिलीफ फंड भी केंद्र सरकार जारी करेगी। केंद्रीय टीम के दौरे को लेकर आपदा प्रबंधन सचिव रणजीत कुमार सिन्हा ने बताया भारत सरकार की टीम ने पूरे तीन दिन तक उत्तराखंड में रहकर आपदा से हुए नुकसान के क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार में किसी क्षेत्र के हुए भारी नुकसान का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक प्राथमिक रिपोर्ट तैयार की गई है जो कि केंद्र और राज्य दोनों को साझा की गई। यही टीम अपनी रिपोर्ट को भारत सरकार में भी सौंपी जाएगी। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।