उत्तराखंड बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने दिल्ली में मंत्री, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, भारत सरकार, अन्नपूर्णा देवी से की औपचारिक भेंट

0

उत्तराखंड बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ। गीता खन्ना द्वारा दिल्ली में माननीय मंत्री, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, भारत सरकार,  अन्नपूर्णा देवी  से औपचारिक भेंट करके उन्हें उत्तराखंड में बाल अधिकारों की दिशा में किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।,आयोग की अध्यक्ष द्वारा वार्षिक रिपोर्ट की प्रति उन्हें भेट की गयी | विद्यालयों में छोटे बच्चो की भर्ती की चयन प्रक्रिया में प्रवेश परीक्षा टेस्ट के आधार पर होने वाले मानसिक शोषण एवं शिक्षा को बिना भेद भाव के सामान अधिकारों के मूल सिधान्तो के उल्लंघन पर चर्चा की गयी | इसके साथ बच्चों के शोषण, स्वास्थ्य और पोषण, टीकाकरण एवं , विकलांगों के अधिकारों के प्रति बढ़ती हुई ज़रूरतों और सुरक्षा संबंधी उपायों पर चर्चा की गई। माननीय मंत्री जी ने आयोग के द्वारा किए गए कार्यों एवं भविष्य की रणनीति की सराहना की. आयोग की अध्यक्ष द्वारा माननीय मंत्री जी को उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया।

 एनसीपीसीआर के तत्वाधान में आयोग की अध्यक्ष डॉ। गीता खन्ना द्वारा उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया गया। इस बैठक में शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी भी उपस्तिथ रहे, जिनके साथ में आरटीई एक्ट पर और उसके अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निवारण के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही, सुगठित इंटर-डिपार्टमेंटल पोर्टल की अवश्यकताओं पर भी बल दिया गया, जिसके हेतु शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ भविष्य में मंडल स्तरीय बैठके द्वारा शिकायत निवारण प्रणाली के सुद्रिकरण सुनिश्चित किया जायेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed