सीएम धामी ने की गर्भवती महिलाओं के लिए नई शुरुवात, आपदा ग्रहसित क्षेत्रो में चलाया जाएगा ये अभियान।

0

देहरादून,

 

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश और आपदा की स्थिति को देखते हुए गर्भवती महिलाओं को एक बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओं के लिए हेली सेवा के माध्यम से अस्पतालों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

 

उत्तराखंड में लगभग डेढ़ माह से लगातार बारिश का दौर जारी है. यहां मानसून से पूरी तरह अपना कहर ढा रहा रखा है. प्रदेश में सैकड़ों सड़क ऐसी हैं जो पूरी तरह से बंद है. यही नहीं ऐसे कई ऐसे गांव हैं जिनका संपर्क पूरी तरह से कट गया है. ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री के लिए किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. ऐसे में जो सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है वह बच्चों, बूढ़ों, अस्वस्थ व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं को. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गर्भवती महिलाओं की सहायता के लिए बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समय पर सभी गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित अस्पतालों तक पहुंचाए. ऐसे में किसी गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए उन्हें एयर लिफ्ट करने की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए हेली सेवा भी दी जाए. सीएम के इस निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कस ली है. उत्तराखंड की डीजी हेल्थ का डॉक्टर विनीता शाह का कहना है कि सीएम के निर्देश पर सभी जिलों के सीएमओ को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. आशा कार्यकर्ता के जरिए सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में ऐसी गर्भवती महिलाओं को चिन्हीकरण किया जिनके प्रसव का समय मानसून के समय में है. इसके बाद इन गर्भवती महिलाओं को प्रसव समय से पहले ही सुरक्षित अस्पतालों तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही जरूरत पड़ने पर अस्पताल के आसपास ही उनके रहने का इंतजाम भी किया जाएगा।

 

 

लाजमी है कि जब सरकार कोई योजना शुरू करती है तो उस पर विपक्ष भी सवाल जरूर खड़े करती है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री द्वारा गर्भवती महिलाओं को दी जाने इस सेवा पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट का निशाना साधते हुए कहा कि यहां 108 एंबुलेंस सेवा तो समय पर पहुंचती नहीं है हेलीकॉप्टर क्या समय पर पहुंचेगा, साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना तो बहुत अच्छी है, लेकिन यहां सरकार योजनाएं तो बनाती है लेकिन उसे धरातल पर नहीं उतार पा रही है, बीजेपी सरकार सपने तो अच्छे दिखाती है, लेकिन इसका लाभ जनता को नहीं मिलता है. वहीं कांग्रेस को जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता विपिन कैंथोला का कहना है कि आज कांग्रेस को सिर्फ राजनीति दिख रही है, कांग्रेस एक अव्यावहारिक पार्टी हो गई है उनके नेता हर जनहित के मुद्दे पर राजनीति ही करते नजर आ रहे है्ं।

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम की गर्भवती महिलाओं के लिए बनाई ये योजना कितने परवान चढ़ पाती है ये तो समय ही बताएगा. लेकिन आपदा से घिरे इस प्रदेश में गर्भवती महिलाओं के लिए यह खबर बड़ी राहत देने वाली खबर जरूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed