कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने प्रियंका गांधी की रैली को लेकर प्रदेश मुख्यालय में बैठक की साथ ही मुख्यलय में बने वार रूम का भी जायजा लिया।

0
Screenshot_20240411_194741_Video Player

देहरादून,

 लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान होना है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। 13 अप्रैल को गढ़वाल और हरिद्वार लोकसभा सीटों के लिए प्रियंका गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को उन्होंने कई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। वहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भी उत्तराखंड में कुछ जगहों पर जनसभाएं होंगी और उसके लिए भी कार्यक्रम फाइनल किया जा रहा है।

 

साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा एवं सहप्रभारी दीपिका पाण्डे ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून में पार्टी के सोशल मीडिया विभाग एवं वार रूम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा सोशल मीडिया के माध्यम से लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत किये जा रहे प्रचार-प्रसार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि वर्तमान लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि देशभर के लगभग सभी मतदाता मोबाइल के माध्यम से सोशल मीडिया का उपयोग करता है। हमें पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के साथ ही भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे झूठ का भी पर्दाफाश करना है,इसके साथ ही कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव हेतु चुनावी न्याय पत्र में पांच न्याय-पच्चीस गारंटियों को प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रमुखता से प्रचारित कर घर-घर पहुंचाने का काम करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में हुए अंकिता भण्डारी हत्याकांड, युवाओं के भविष्य को चौपट करने वाली अग्निवीर योजना, वन रैंक वन पेंशन, बढ़ती बेरोजगारी, भर्ती घोटाले, पलायन की समस्या को भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करना है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed