महिला अपराधों के खिलाफ कांग्रेस चलाएगी प्रदेश व्यापी आंदोलन, राष्ट्रीयपति को भेजे जाएंगे पांच लाख बेटी बहन व माताओं के हस्ताक्षर युक्त पत्र।
देहरादून,
महिला अपराधों के खिलाफ कांग्रेस चलाएगी प्रदेश व्यापी आंदोलन
पांच लाख बेटी बहन व माताओं के हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजे जायेंगे महामहिम राष्ट्रपति को
सल्ट, शनात्रशाह, हल्द्वानी व अंकिता कांड का जिक्र कर भाजपा पर हमला
प्रदेश में कानून व्यवस्था लकवा ग्रस्त: सूर्यकांत धस्माना
उत्तराखंड राज्य में लगातार घट रही महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीडन,बलात्कार,हत्या, दहेज हत्या जैसे जघन्य अपराधों की बाड़ आई हुई है और प्रदेश भर के महिला वर्ग में असुरक्षा की भावना बड़ रही है क्योंकि अनेक मामलों में अपराधी भारतीय जनता पार्टी सरकार के दायित्वधारी या पदाधिकारी हैं और सत्ताधारी दल से जुड़े हुए होने के कारण उनके विरुद्ध या तो मामला दर्ज नहीं होता या जिस प्रकार की कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए वो होती नहीं जिसके कारण आज राज्य भर में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बाड़ सी आ गई है यह बात कहते हुए आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भारतीय जनता पार्टी सरकार व संगठन पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि अब महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों को उनकी पार्टी देश की महामहिम राष्ट्रपति के दरबार तक ले जायेगी। श्री धस्माना ने घोषणा करी कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री करण माहरा के आह्वाहन पर चल रहे आंदोलन की कड़ी में पार्टी उत्तराखंड में पिछले दो सालों में राज्य में महिलाओं के खिलाफ घटित जघन्य अपराधों जैसे यौनउत्पीडन, बलात्कार, हत्या, दहेज हत्या के मामलों का संकलन कर एक पत्र तैयार करेगी जिसमें राज्य की पांचों लोकसभा सीटों से एक एक लाख बेटी बहन व माताओं के हस्ताक्षर केरवा कर महामहिम राष्ट्रपति को भेजेंगे जिसकी प्रतिलिपि देश के उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व देश के गृहमंत्री को भी भेजी जाएगी। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि महामहिम राष्ट्रपति महिला प्रधान प्रदेश उत्तराखंड की महिलाओं की पीड़ा को जानें व देश की सरकार को उत्तराखंड की महिलाओं की सुरक्षा के लिए निर्देश दें। श्री धस्माना ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति जी ने कलकत्ता में घटित महिला डाक्टर जैसे जघन्य कांड का संज्ञान लिया और उसकी निंदा की व महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता जाहिर की जो अच्छी बात है किंतु उसी तरह का जघन्य अपराध उत्तराखंड में अंकिता भंडारी के साथ हुए और हर रोज कोई न कोई बच्ची बहन ऐसे अपराधों की शिकार हो रही है किंतु राज्य सरकार का रवैया बहुत उदासीन है और लगातार बड़ रहे ऐसे मामलों में कई मामलों में राज्य सरकार के दायित्वधारी,भाजपा के पदाधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि देश भर में चर्चित अंकिता भंडारी बलात्कार व हत्या कांड में भाजपा के पदाधिकारी और राज्य में सरकार के दायित्वधारी शामिल हैं और इस पूरे प्रकरण में शामिल किसी वीआईपी की संलिप्तता की सीबीआई जांच की मांग पूरे राज्य की जनता करती आ रही थी किंतु राज्य सरकार ने उसे अनसुना कर दिया। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि महामहिम राष्ट्रपति उत्तराखंड राज्य में महिलाओं की पीड़ा को सुनें और आवश्यक कार्यवाही करें। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस शीघ्र राष्ट्रपति को भेज जानी वाली चिट्ठी का ड्राफ्ट जनता के समक्ष रखेगी व तत्पश्चात प्रदेश के हर ब्लॉक हर ग्राम पंचायत व हर वार्ड से उसमें बेटियों बहनों और माताओं के हस्ताक्षर करवा कर उसे महामहिम राष्ट्रपति को भेजेगी। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरजीत सिंह, प्रवक्ता शीशपाल सिंह , श्री सुलेमान, श्री गिरिराज किशोर, श्री गुल मोहम्मद उपस्थित रहे