आज से कांग्रेस की स्वाभिमान न्याय यात्रा पौड़ी शुरू, ये खास मुद्दे।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा और पौड़ी लोकसभा से प्रत्याशी रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनीष खंडूरी के नेतृत्व में आज पौड़ी विधानसभा से स्वाभिमान न्याय यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। स्वाभिमान नया यात्रा में अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच, विभिन्न भर्ती घोटाले जोशीमठ आपदा जैसे मुद्दों पर जनता को जागरूक करेगी और बताएगी कि किस प्रकार से सरकार और प्रशासन इस विषय पर अपनी ठोस कार्रवाई करने से बचता रहा है। यात्रा पौड़ी के रामलीला मैदान से लेकर अंकिता भंडारी के घर तक पदयात्रा की जाएगी। यात्रा लगभग 12 किलोमीटर की है, इस यात्रा में जगह जगह चौपाल भी लगाई जायेगी जिसमे जनता को इन सब मुद्दों से रूबरू कराया जायेगा।