राजधानी देहरादून में महसूस किए भूकंप के झटके, आपदा प्रबंधन अलर्ट मोड पर।
देहरादून
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर,
उत्तराखंड में भूकंप के झटको से फिर डोली धरती,
देहरादून में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके,
भूकंप के झटको को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड,
उत्तराखंड के देहरादून शहर में मंगलवार को भूकंप (Uttarakhand Earthquake ) के झटके महसूस किए गए. हालांकि इससे जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है.नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर Dehradun में Uttarakhand के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Dehradun, Uttarakhand, India से 35 किलोमीटर उत्तर (N) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 1:42 PM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया.
उत्तराखंड और हिमाचल में हाल ही के समय में भूकंप के कई झटके विभिन्न इलाकों में महसूस किए गए हैं. कुछ दिनों पहले लद्दाख का लेह भी ऐसे ही भूकंप से थर्रा उठा था. राजस्थान के बीकानेर शहर में भी भूकंप का कंपन कुछ दिनों पहले आया था. इसमें कुछ मकानों में दरारें पड़ने की घटनाएं हुई थीं.