उत्तराखंड के राजकीय शिक्षकों ने 33 मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जागरण रैली निकाली।

0
Screenshot_20231008_145930_WhatsApp

 

उत्तराखंड के राजकीय शिक्षक ने 33 मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जागरण रैली निकाली। अक्रोशित शिक्षकों ने कहा कि लंबित मांगों के निस्तारण के लिए उत्तराखंड सरकार को कई बार ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। कहा कि शिक्षकों के लंबित मांगों के निस्तारण नहीं होने की वजह से शिक्षक संवर्ग में आक्रोश है। इन्ही मागों को लेकर आज संघ ने प्रेड मैदान से रवाना हुए, जहां घंटाघर होते हुए राजपुर रोड से दिलाराम चौक तक निकले, वहां से लौटकर रैली परेड मैदान पहुंची जहां उन्होंने आगे की रणनीति पर चर्चा की। इस मौके पर हजारों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे, अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षकों को वर्षों से छला जा रहा है हर सरकार मांगों पर कार्यवाही का वादा तो करती है लेकिन अमल कभी नहीं करती। इस बार भी 4 अगस्त को शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बन गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed