उत्तरकाशी के इस ब्लॉक में हुआ बारिश कारण भारी नुकसान।
उत्तरकाशी के पुरोला विधानसभा क्षेत्र के मोरी ब्लॉक में भारी बारिश के चलते प्राकृतिक आपदा देखने को मिली है। क्षेत्र के छह मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं और बागवानी भी इस आपदा की भेंट चढ़ गई है। क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया उनके साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि इस क्षेत्र में काफी संख्या में बागवानी की जाती है। प्राकृतिक आपदा के चलते क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस क्षति की भरपाई के लिए सकारात्मक पहल करने की अपील की है।