नई शराब नीति के विरोध में महिला कांग्रेस उतरी सड़को पर, सरकार का फूका पुतला।
देहरादून,
नई शराब नीति का सड़कों पर देखने को मिला विरोध
भाजपा सरकार की शराब नीति को लेकर महानगर महिला कांग्रेस खुलकर सामने आ चुकी है महानगर महिला की अध्यक्ष उर्मिला थापा ने आज भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए बताया कि नई शराब नीति के तहत घर में ही बार खोलने का लाइसेंस दिया जा रहा है भाजपा सरकार में जहां प्रदेश में महिला अपराधों में वृद्धि देखने को मिलेगी वहीं उन्होंने कहा कि गृह क्लेश का सामना भी महिलाओं को करना पड़ेगा कांग्रेस पार्टी भाजपा की इस नीति को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी उर्मिला थापा का कहना है कि ₹12,000 फीस देकर बार का लाइसेंस खोलने की अनुमति मिल जाएगी लेकिन सरकार यह बताएं कि इससे लोगों के घरों में ग्रह कलेश बढ़ने के साथ-साथ तनाव का माहौल भी बनेगा साथी उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हुई है वहीं अब घर-घर में शराब नीति को प्रदेश सरकार लागू करना चाहती है कांग्रेस पार्टी शराब नीति को कतई बर्दाश्त नहीं करगी।