उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की बैठक।
देहरादून,
उत्तराखंड में कांग्रेस भी आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर तैयारी में जुट गई है। इसी को लेकर कांग्रेस ने अपनी सभी इकाइयों को मजबूत करना शुरू कर दिया है। वही आज राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश प्रभारी सुनील पंवार देहरादून पहुंचे, जहां उन्होंने संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने आगामी तैयारी को लेकर चर्चा की। वही संगठन के प्रभारी सुनील पवार ने बताया कि उत्तराखंड में संगठन अधिकांश जिलों में अपनी इकाइयां बन चुका है और जहां पर नहीं बनाई गई है वहां काम किया जा रहा है, बताया कि इकाइयों को ग्राम स्तर पर मजबूत किया जाएगा। उन्होंने बताया की बैठक में तय हुआ है कि जिलों में 2 दिन का सर्वोदय कैंप आयोजित किया जाएगा, जबकि ब्लॉक स्तर पर 1 दिन के सर्वोदय कैंप लगाए जाएंगे।