नगर निगम चुनाव और परिसिमीन में हो रही गड़बड़ी को लेकर महानगर कांग्रेस का निगम घेराव,प्रदर्शन।
देहरादून,
नगर निगम चुनाव को लेकर महानगर कांग्रेस का निगम घेराव,प्रदर्शन।
उत्तराखंड में निकाय चुनावों को लेकर लागतार अटकलें लगाई जा रही है लेकिन कांग्रेस का आरोप है कि सरकार चुनाव को टाल रही है और सरकार का चुनाव कराने का कोई इरादा नहीं है इसी को लेकर आज देहरादून में महानगर कांग्रेस ने अपने पार्षदो के साथ नगर निगम का घेराव किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि सरकार चुनाव नही कराना चाहती है और जिस तरीके से परिशिमन हो रहा है उससे भाजपा को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन जनता भाजपा को सबक सिखायेगी उन्होंने मगर में फोगिंग के नाम पर करोड़ों रुपए घोटालों का आरोप भी लगाया।