प्रधानमंत्री की “मन की बात” 116वां एपिसोड का हुआ आयोजन, सीएम धामी ने प्रधानमंत्री की “मन की बात” के कार्यक्रम को सुना
देहरादून
प्रधानमंत्री की “मन की बात” 116वां एपिसोड का आयोजन
*सीएम धामी ने प्रधानमंत्री की “मन की बात” के कार्यक्रम को सुना*
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, कई कैबिनेट मंत्री सहित विधायक भी मौजूद
दिलाराम चौक स्थिति मॉल ने कार्यक्रम का आयोजन
NCC दिवस है, युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करता है
2014 में 14 लाख युवा जुड़े हुए थे
2024 में 20 लाख से ज्यादा युवा जुड़े हुए है
NCC में गर्ल्स कैडेट्स की संख्या 40% हो गई है
पीएम मोदी की युवाओं से अपील, ज्यादा से ज्यादा NCC से जुड़े
11 और 12 जनवरी के दिल्ली के मंदपम में युवाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा
“विकसित भारत यंग लीडर” डायलॉग का होने जा रहा आयोजन
साईबर फ्रॉड को लेकर पीएम मोदी ने किया जागरूक
पीएम मोदी ने एक बार फिर “एक पेड़, माँ के नाम” लगाने की लोगो से की अपील
माँ के साथ जाकर पेड़ लगाए, नहीं तो माँ की फोटो को साथ में लेकर पेड़ लगाए, जिसके बाद सेल्फी लेकर अपलोड जरूर करे