श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज की अगुआई में श्री झण्डे जी का आरोहण किया गया।

0
Screenshot_20240330_224126_WhatsApp

 ऐतिहासिक श्री झण्डा जी मेला

 

 

कई वर्षों से देहरादून श्री दरबार साहिब में प्रेम, सद्भावना, भाईचारा, मानवता, श्रद्धा व आस्था का प्रतीक ऐतिहासिक श्री झण्डा जी मेला इस साल बेहद भव्य स्वरूप में आयोजित किया गया। वर्ष भर संगतें व श्रद्धालु इस पावन बेला का इंतजार करते हैं। देश विदेश से भारी संख्या में संगतें व श्रद्धालु गुरु की नगरी देहरादून पहुंचे। नगर वासियों की ओर से चारों ओर गुरु की प्यारी संगतों को आदर सत्कार हुआ। गुरु की नगरी देहरादून गुरु की प्यारी संगतों से निहाल रही। शनिवार सुबह 7ः00 बजे श्री झण्डे जी को उतारने की प्रक्रिया शुरू हुई और दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुआई में श्री झण्डे जी का आरोहण किया गया। 01 अप्रैल को ऐतिहासिक नगर परिक्रमा होगी।ऐतिहासिक श्री झण्डे जी मेले में शीश नवाने व श्री गुरु राम राय जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए देश विदेश से लाखों की संख्या में संगतें हर साल देहरादून पहुंचती हैं। संगतों को साल भर इस पावन बेला के साक्षी बनने का इंतजार रहता है। झण्डा जी के प्रति विश्वास और श्रद्धा ही संगत को दूर दूर से देहरादून दरबार साहिब की ओर खीच लाती है

श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने मीडिया से बातचीत करते हुए  कहा श्री झण्डे जी मेले एतिहासिक महत्व है। सिखों के सातवें गुरु श्री गुरु हर राय जी के बड़े पुत्र श्री गुरु राम राय जी महाराज का जन्म सन् 1646 ई. में जिला होशियारपुर के कीरतपुर, पंजाब में हुआ था। श्री गुरु राम राय जी महाराज ने देहरादून को अपनी तपस्थली चुना व श्री दरबार साहिब में लोक कल्याण के लिए विशाल झण्डा लगाकर श्रद्धालुओं को ध्वज से आशीर्वाद लेने का संदेश दिया था। होली के पाॅचवें दिन चैत्रवदी पंचमी को श्री गुरु राम राय जी महाराज के जन्मदिवस के रूप में मनाचा जाता है व हर साल श्री झण्डे जी मेल का आयोजन किया जाता है। उल्लेखनीय है कि श्री गुरु राम राय जी महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर हर साल श्री दरबार साहिब, देहरादून में श्री झण्डे जी मेले का आयोजन किया जाता है। 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed