4 नवंबर को देहरादून में लगेगा बाबा बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार।
उत्तराखंड के देहरादून में 4 नवंबर को बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार लगने जा रहा है. जिसके लिए देहरादून में तैयारियां शुरू हो गई हैं. धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर धामी समेत कई मंत्री भी शामिल हो सकते हैं.
सीएम पुष्कर धामी भी होंगे शामिल
खबर के मुताबिक बाबा के दिव्य दरबार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे, जबकि उनके साथ सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री विधायक और जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य आयोजक निवृत्ति यादव का कहना है कि देवभूमि उत्तराखंड में लगने वाले दिव्य दरबार में लाखो की संख्या में श्रद्धालुओ के पहुंचने की उम्मीद है. जिसके लिए पुलिस और प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
कार्यक्रम के संयोजक अमित त्यागी ने बताया कि बाबा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार राजधानी देहरादून में लगने जा रहा है जिसमें देश दुनिया के लाखों लोग बाबा बागेश्वर सरकार की शरण में अपनी अर्जी लगाएंगे साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन उत्तराखंड द्वारा पुरजोर तैयारी युद्धस्तर पर शुरू कर दी गई है,,,, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य रूप से कार्यक्रम में शिरकत करेंगे