गुप्तकाशी विद्याधाम आश्रम के नीचे लगातार धंस रही सड़क,6 फुट ही बची है सड़क

0

गुप्तकाशी

बरसात का मौसम इस भी उत्तराखंड के लिए लगातार नई मुसीबतें व चुनौतियां लेकर आ रहा है। जिससे निपटने को शासन से लेकर प्रशासन द्वारा हर दिन युद्ध स्तर की मुस्तैदी दिखाए जाने की जरूरत बनती नज़र आ रही है। वर्तमान में जनपद रुद्रप्रयाग में चल रही केदारनाथ यात्रा ने भारी बरसात के चलते केदारनाथ पुलिस द्वारा केदारनाथ मार्ग व संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है,किन्तु उसके बावजूद भी बरसात के चलते केदारनाथ यात्रा मार्ग में जगह जगह सड़क धसकने,पहाड़ी टूटने,मार्ग ध्वस्तीकरण की लगातार खबरें आ रही है।

जिस क्रम में आज जनपद के गुप्तकाशी में विद्याधाम आश्रम के नीचे गढ़वाल मंडल विकास निगम के पास सड़क के लगातार धसकने के चलते मात्र 6 फुट की सड़क की चलने योग्य बची है,जो अगले कुछ बरसात में और धसकने की सम्भावना बनी हुई है। एसएचओ गुप्तकाशी यातायात द्वारा सड़क के लगातार धसने से राहगीरों व यात्रियों को सचेत करने के लिए सड़क पर पत्थर व कट्टे इत्यादि लगाकर मार्किंग की गयी है। पुलिस बल द्वारा लगातार उक्त सड़क की हालत पर नज़र बनाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed