राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को 10% क्षैतिज आरक्षण को लेकर गठित प्रवर समिति की आज हुई तीसरी बैठक
देहरादून
प्रवर समिति बैठक
राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को राजकीय सरकारी नौकरियों में 10% क्षैतिज आरक्षण को लेकर गठित प्रवर समिति की आज तीसरी बैठक विधानसभा में संपन्न हुई है।
बैठक में समिति के सदस्य समेत अध्यक्ष भी मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि समिति सकारात्मक रूप में आगे बढ़ रही है, और जल्द ही इसे फाइनल रूप दिया जाएगा। प्रवर समिती के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आगे कहा कि इसका ड्राफ्ट जल्द तैयार कर विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा जाएगा। संभावना इस बात की भी है कि आगामी 3 नवंबर को ड्राफ्ट में हस्ताक्षर होंगे इसके बाद यह विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा जाएगा।वहीं उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि इन तमाम बैठकों में यह कोशिश रही है कि किसी का अहित न हो इस पर समिति आगे बढ़ी है। भुवन कापड़ी ने बताया कि आगामी 3 नवंबर को 3:00 बजे एक बैठक रखी गई गई है, जिसमें फाइनल ड्राफ्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा जाएगा और सरकार द्वारा इसे लेकर विशेष सत्र बुलाकर इसे पास करवाया जाएगा।