स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम के मेयर सहित नगर निगम के पार्षदों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने देहरादून क्षेत्रो में की सफाई।
देहरादून
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरा देश महा स्वच्छता अभियान बना रहा है ।अभियान के तहत मेयर सुनील उनियाल गामा सहित नगर निगम के पार्षदो , अधिकारियों और कर्मचारियों ने देहरादून के कई क्षेत्रों में खुद झाड़ू लगाते हुए नज़र आए ।
इस दौरान मेयर ने प्रदेश की जनता से आग्रह किया की वह अभियान सफल बनाने के लिए नगर निगम को सहयोग दे और देहरादून को स्वछतम जिला बनाने में सहायता करे। उन्होंने कहा अभियान के तहत जिले के 324 स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से आह्वान किया था कि स्वच्छता अभियान में भाग लेकर एक घंटे श्रमदान करें, जो अभियान सफल रहा है ।