एम॰ के॰पी॰ महाविद्यालय देहरादून में पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष वैशाली पाल के नेतृत्व में NSUI की छात्राओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। लंबे समय से छात्राएं महाविद्यालय विभिन्न समस्याओं से जूझ रही थी। जिसको लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रमुख मांग जो रखी गई थी।
आज दिनाँक 3 नवंबर, 2024 को एम॰ के॰पी॰ महाविद्यालय देहरादून में पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष वैशाली पाल के नेतृत्व में NSUI की छात्राओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। लंबे समय से छात्राएं महाविद्यालय विभिन्न समस्याओं से जूझ रही थी। जिसको लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रमुख मांग जो रखी गई थी
1)महाविद्यालय में लंबे समय से शिक्षकों की कमी चल रही है जिसको दूर किया जाना आवश्यक है अतः शिक्षकों की नियुक्ति जल्द की जाए और नियुक्ति होने तक अस्थायी शिक्षिका नियुक्ति की जाये।
2) महाविद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आने वाले समय में होनी है जिसके लिए एक कोच की व्यवस्था की जाए।
3) महाविद्यालय के बास्केटबॉल ग्राउंड की हालात खस्ता हाल है उसका सुधार किया जाए।
4) महाविद्यालय में छात्राओं हेतु सेनेटरी पैड वेन्डिंग मशीन लगाई जाए।
5) महाविद्यालय में कक्षाओं में छात्राओं के बैठने हेतु फर्नीचर की कमी है या वह पुराने टूटे हुए हैं अथवा कक्षाओं का नवीनीकरण किया जाना अति आवश्यक है उसमें पंखा,लाइट इत्यादि में भी सुधार किया जाये।
6) महाविद्यालय में पूर्व में छात्राओं हेतु कैंटीन थीं जो कि अब बंद है छात्राएं दूर दूर से महाविद्यालय में आती हैं अतः महाविद्यालय की कैंटीन पुनः सुचारू रूप से चलवाई l
छात्राओं कहना है कि यदि जल्द ही मांग पूरी नहीं की जाती है तो महाविद्यालय में आंदोलन किया जाएगा इस अवसर पर वैशाली पाल, जोया, महक, शिवानी, शैलजा
मुस्कान, रहिमा, मौलिकता, नेहा, मपिति, संध्या, सना, शगुफता आदि छात्राएं मौजूद थीं।