राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स और पलटन बाजार को कूड़ा मुक्त करने की मुहिम शुरू।

0
IMG-20240812-WA0144

आज दिनांक 12 अगस्त से राजीव गांधी कांप्लेक्स निकट वाटर एटीएम से पलटन बाजार में गार्बेज vunrable पॉइंट को पूर्ण रूप से समाप्त करने की नई मुहिम शुरू की गई है जिसमें टीम बेसिक्स तथा डोर टू-डोर एजेंसी एवं स्थानीय सुपरवाइजर ,सेनेटरी इंस्पेक्टर की देखरेख में और व्यापार मंडल के सदस्यों की भागीदारी से समाप्त किया जाना है। पूरी टीम के साथ डॉ: अविनाश खाना भी मौजूद रहे। सभी व्यापारियों से इस मुहिम में भागेदारी कर्म की अपील भी की गई। पिछले काफी समय से राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स और पलटन बाजार से कूदे निस्तारण की शिकायत सामने आ रही थी। जिसको लेकर अब राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स और पतलान को बाजार को कूड़ा मुक्त करने की मुहिम शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed